अयोध्या

#Section370 : जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद राम विलास दास वेदांती का बड़ा आरोप

जम्मू के कश्मीरी पंडितों के साथ केंद्र सरकार ने किया न्याय – डॉ राम विलास दास वेदांती

अयोध्याAug 06, 2019 / 01:17 pm

अनूप कुमार

Allegations started – Vedanti said, Rajiv Dhawan gets money from terrorists

 
अयोध्या : श्रीराम जन्म भूमि न्यास ( Ram Janm Bhoomi Nyas ) के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व सांसद डॉ राम विलास दास वेदांती ( Dr Ram Vilas Das vedanti )ने जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में धारा 370 ( Section 370 ) समाप्त होने पर बड़ा बयान जारी किया है .डॉ राम विलास दास वेदांती ने कहा है कि भारत के इतिहास में आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) और गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit shah ) ने जो कदम उठाया है उस से विश्व के इतिहास में इन दोनों का नाम अमर हो गया है . भारत का जो संविधान था उसमे संशोधन कर पंडित जवाहरलाल नेहरू ( Javahar Lal Neharu ) ने धारा 370 और 35A ( Section 35A )लागू करा कर जम्मू कश्मीर को भारत ( Bharat ) से अलग करने का कुचक्र रचा था .आज हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री ( PM Narendra Modi ) ने उस कुचक्र से मुक्ति दिलाकर देश का सम्मान बढ़ाया है .
ये भी पढ़ें –अयोध्या के आम मुस्लिमों ने कहा देश की बड़ी आबादी की आस्था से जुड़ा है मुद्दा, संसद में कानून बनाकर विवाद समाप्त करे मोदी सरकार

जम्मू के कश्मीरी पंडितों के साथ केंद्र सरकार ने किया न्याय – डॉ राम विलास दास वेदांती
वेदांती ने कहा केंद्र सरकार के इस कदम से जम्मू कश्मीर में जिन हिंदुओं ( Kashmiri Pandit )का पलायन हुआ था उनके साथ न्याय हुआ है . अब भारत का कोई भी नागरिक जम्मू कश्मीर का नागरिक हो सकता है . देश के प्रधानमंत्री ने जो प्रयास किया है उसके लिए मैं पूरे श्री राम जन्मभूमि न्यास की ओर से पूरे विश्व के संत समाज की ओर से पूरे विश्व के हिंदुओं की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद और बधाई देता हूं . मेरी यह मांग है कि जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर में ऐतिहासिक कार्य देश के प्रधानमंत्री ने किया है उसी प्रकार अयोध्या ( Ayodhya ) में भव्य राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir ) के लिए मार्ग प्रशस्त करें .
ये भी पढ़ें – मित्र पुलिस का खौफनाक चेहरा : मृतक के शरीर पर साफ़ दिखाई दे रहे थे पुलिस की बेरहमी के सबूत,वीडियो रिकार्डिंग के साथ डाक्टरों का पैनल करेगा मृतक का पोस्टमार्टम
जम्मू कश्मीर में धारा 370 ख़त्म होने पर बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने भी पीएम मोदी को दी बधाई

बताते चलें कि जम्मू और कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने को लेकर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है . वहीं अयोध्या में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया है . बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ( Iqbal Ansari ) ने पहले ही अपना बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार के इस कदम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और धन्यवाद दी है और कहा है कि में एक संविधान सबके लिए होना चाहिए ,चाहे वह मुस्लिम हो या हिंदू .जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करा लिया है .
ये भी पढ़ें – बड़ा बयान : बोले बाबरी के पक्षकार पूरे देश के मुसलमानों को देना चाहिए सरकार का साथ,अब घाटी से खत्म होगा आतंकवाद

Hindi News / Ayodhya / #Section370 : जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद राम विलास दास वेदांती का बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.