अयोध्या

राममंदिर अयोध्या में मिलेगा भक्तों को यह खास प्रसाद, महीनों तक नहीं होगा खराब

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले राम भक्तों को एक विशेष प्रसाद देने पर विचार कर रहा है जो महीनों तक नहीं खराब होगा।

अयोध्याDec 15, 2023 / 12:20 pm

Markandey Pandey

श्री रामलला

Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को श्री रामलला का चित्र व विशेष प्रसाद दिया जाए, प्रसाद वितरण के लिए संघ के लगभग 100 कार्यकर्ता लगाए जाएंगे जो प्रवेश द्वार पर प्रसाद का वितरण करेंगे, अभी रामलला को इलायची दाना प्रसाद स्वरूप अर्पित किया जाता है ।ऐसे में ट्रस्ट विचार कर रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री रामलला के भक्तों को ऐसा प्रसाद दिया जाए जो महीना तक खराब न हो फिलहाल सूत्रों की माने तो प्रसाद में पंजीरी, मोतीचूर का लड्डू, मेवा लड्डू पर विचार किया जा रहा है, वही अयोध्या के 108 मठ मंदिरों को सूचीबद्ध किया है, जहां पर करीब 1100 अतिथियों को रोकने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें

आर्मी में भर्ती कराने वाले बारीपुर हनुमान जी, दर्शन करने से मिलती है सरकारी नौकरी

इन मंदिरों में 548 कमरे वह 25 हाल चिन्हित किए गए हैं, मठ मंदिरों की ओर से इनके भोजन जलपान की भी व्यवस्था की जाएगी वहीं संघ प्रमुख साकेत निलयम में रहेंगे इसके अलावा प्रांतो के प्रान्त संघ संचालक, प्रांत सह कार्यवाहक समेत करीब 200 पदाधिकारी के भी ठहरने का इंतजाम संघ कार्यालय में ही किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
UP Weather Today: यूपी में अभी और गिरेगा पारा, नोएडा से लखनऊ तक ठिठुरन बढ़ी, जानें मौसम का हाल

यह भी पढ़ें-
जहां मेरा मन होगा वहां सजदा करूंगा मुझे कोई दिक्कत नहीं, मोहम्मद शमी ने दिया पाकिस्तानियों को करारा जवाब

Hindi News / Ayodhya / राममंदिर अयोध्या में मिलेगा भक्तों को यह खास प्रसाद, महीनों तक नहीं होगा खराब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.