Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को श्री रामलला का चित्र व विशेष प्रसाद दिया जाए, प्रसाद वितरण के लिए संघ के लगभग 100 कार्यकर्ता लगाए जाएंगे जो प्रवेश द्वार पर प्रसाद का वितरण करेंगे, अभी रामलला को इलायची दाना प्रसाद स्वरूप अर्पित किया जाता है ।ऐसे में ट्रस्ट विचार कर रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री रामलला के भक्तों को ऐसा प्रसाद दिया जाए जो महीना तक खराब न हो फिलहाल सूत्रों की माने तो प्रसाद में पंजीरी, मोतीचूर का लड्डू, मेवा लड्डू पर विचार किया जा रहा है, वही अयोध्या के 108 मठ मंदिरों को सूचीबद्ध किया है, जहां पर करीब 1100 अतिथियों को रोकने की व्यवस्था की जाएगी।
Hindi News / Ayodhya / राममंदिर अयोध्या में मिलेगा भक्तों को यह खास प्रसाद, महीनों तक नहीं होगा खराब