अयोध्या

अयोध्या में राम भक्तों को मिलने जा रही ये विशेष सुविधा, डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ

रामनगरी अयोध्या में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने श्रद्धालुओं के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई।

अयोध्याAug 29, 2024 / 03:52 pm

Anand Shukla

अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को स्वास्थ्य से जुड़ी एक विशेष सुविधा मिलने जा रही है। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने श्रद्धालुओं के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित दो एंबुलेंस सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। ये एंबुलेंस सिक्स सिग्मा नाम की एक स्वयंसेवी संस्था की तरफ से चलाई जाएंगी। यह संस्था ज्यादातर तीर्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सक्रिय है।
इस एंबुलेंस को हार्ट अटैक से पीड़ित श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इससे मरीजों को जीवन रक्षा प्रदान की जाएगी। यह एंबुलेंस एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसके जरिए हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों को हायर सेंटर तक सुरक्षित पहुंचाया जा सकेगा।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रामलला की पूजा- अर्चना की

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरुवार दोपहर 12:00 बजे राम नगरी अयोध्या पहुंचें। राम मंदिर के ठीक सामने बिड़ला धर्मशाला के मनोरमा देवी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां पर उन्होंने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद बृजेश पाठक ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर जाकर रामलला की पूजा अर्चना की। इस दौरान बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

यूपी उपचुनाव को गरमाई सियासत, निषाद पार्टी ने की प्रभारियों की घोषणा, संजय निषाद ने विधायकों को दिया निर्देश

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में राम भक्तों को मिलने जा रही ये विशेष सुविधा, डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.