गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को इन कीर्तिमानों का प्रमाण-पत्र सौंपा गया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा यह सिर्फ दीपक नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है और अब अयोध्या जैसा ही मथुरा और काशी में दिखना चाहिए।
सीएम योगी ने किया दीपोत्सव का शुभारंभ
सीएम ने राम की पैड़ी पर दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। देखते ही देखते लाखों दीयों की रोशनी से पूरा अयोध्या धाम, सरयू तट और आसपास के 55 घाट जगमग हो गए। शाम को लेजर शो और होलोग्राम थ्रीडी से भगवान राम की महिमा का गुणगान हुआ। इससे पहले भगवान राम, सीता और लक्ष्मण स्वरूपों को पुष्पक विमान (हेलिकॉप्टर) से लाया जाकर रथ में सवार करवाया गया। रथ को सीएम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खींचा। राम कथा पार्क पहुंचकर सीएम योगी ने आरती उतारी और तिलक किया। यह भी पढ़ें