अयोध्या में विशेष दिवाली मनाने की तैयारियां तेज
अयोध्या में विशेष दिवाली मनाने की तैयारियां चल रही हैं। 30 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव होने वाला है, जिसमें 28 लाख दीयों को सजाने के लिए 30 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। इस बार अयोध्या में खास तरह के दीपक जलाने की भी तैयारी है। इन दीपों की खासियत ये है कि इससे मंदिर में दाग धब्बे नहीं लगेंगे और ना ही कालिख होगी। इसके अलावा इनसे देर तक रोशनी भी होगी। इस दौरान मंदिर को आकर्षक फूलों से भी सजाया जाएगा। ये जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने दी है। यह भी पढ़ें