समारोह में देश के विभिन्न हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु दलाई लामा, जैन धर्म के लोकेश मुनि को आमंत्रण भेजा गया है। प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू, श्री श्री रविशंकर, बाबा रामदेव को भी आमंत्रित किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से अतिथियों को आधार कार्ड के साथ ही प्रवेश करना होगा।
मोबाइल पर्स झोली छत्र सिंहासन आदि कार्यक्रम स्थल पर ले जाना संभव नहीं होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अतिथियों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था की है। आमंत्रित अतिथि इन्हीं बसों के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचेंगे। 17 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो जाएगा, अनुष्ठान के लिए दो मंडप तथा नौ हवन कुंड का निर्माण राम जन्मभूमि परिसर में हो रहा है। मंदिर के ठीक सामने भूमि निश्चित की गयी है। मंडप हवन कुंड बनाने का कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा एक मंडप में गणेश जी का पूजन तथा दूसरे मंडप में राम जी के विग्रह के सारे संस्कार होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जोर शोर से तैयारी को पूर्ण करने में लगा हुआ है।