scriptअयोध्या के घाट पर रोजाना गूंजेंगे सांस्कृतिक भजनों के सुर, सिंगर अनूप जलोटा कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ | Cultural hymns will resonate daily at the Ghat of Ayodhya Singer Anup Jalota will inaugurate | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या के घाट पर रोजाना गूंजेंगे सांस्कृतिक भजनों के सुर, सिंगर अनूप जलोटा कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में सरयू के गुप्तारघाट तट पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग सत्र के साथ पूजन-अनुष्ठान के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा छह अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

अयोध्याSep 24, 2022 / 11:01 am

Jyoti Singh

cultural_hymns_will_resonate_daily_at_the_ghat_of_ayodhya_singer_anup_jalota_will_inaugurate.jpeg

Cultural hymns will resonate daily at the Ghat of Ayodhya Singer Anup Jalota will inaugurate

श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी पहल की गई है। जिसके तहत अयोध्या के घाट पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम और योग के सत्र के साथ-साथ पूजन.अनुष्ठान के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम परियोजना अनेश शीर्ष संस्कृति कर्मियों से संरक्षित-सेवित संगठन ओंकारम की ओर से प्रस्तावित किए जाएंगे। जिसकी शुरुआत रामनगरी में ही सरयू के गुप्तारघाट तट से की जाएगी। वहीं सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा छह अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। दरअसल, अनूप जलोटा की कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथि के तौर पर न होकर इस अभियान के प्रेरक व संरक्षक के तौर पर होगी।
शास्त्रीय संगीतज्ञों का समूह लेगा हिस्सा

बता दें कि ओंकारम वस्तुतः देश के शीर्ष संस्कृति कर्मियों और शास्त्रीय संगीतज्ञों का एक समूह है, जो सांस्कृतिक गौरव बोध के साथ इस अभियान को गति देने में लगा हुआ है। इस समूह में मशहूर सिंगर सोनू निगम समेत संगीत के क्षितिज पर शर्मा बंधु के नाम से विख्यात उज्जैन के राजीव, मुकेश, अखिलेश और मिथिलेश शर्मा, मुंबई की स्वर्णिमा गुसाईं जैसे कई सितारे शामिल हैं। अभियान के आरंभ की भावभूमि तैयार करने गुरुवार को रामनगरी पहुंचे संगीतज्ञ नबरुन चटर्जी ओंकारम का उद्देश्य स्पष्ट करने के लिए संगठन के स्टेटस की ओर इशारा करते हुए दोहराते हैं, हमारी संस्कृति-हमारा गौरव।
संगीत का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

अयोध्या के घाट समेत ये सांस्कृतिक कार्यक्रम गोरखपुर स्थित राप्ती नदी के तट पर भी होगा। इसके अलावा प्रयागराज स्थित संगम, लखनऊ स्थित गोमती, कानपुर स्थित गंगा और गढ़ मुक्तेश्वर में भी गंगा के घाट आप्लावित होंगे। इन शहरों में नियत घाटों पर प्रस्तुति के लिए ओंकारम को प्रदेश सरकार की अनुमति भी मिल गई है। नदी के घाटों पर योग सत्र से शुरू होने वाला कार्यक्रम सुबह और शाम दोनों समय पर नदियों के पूजन-अर्चन के साथ शुरू होगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी संयोजित की जाएंगी। साथ ही संगीत का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या के घाट पर रोजाना गूंजेंगे सांस्कृतिक भजनों के सुर, सिंगर अनूप जलोटा कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो