क्रूज बोट पर रामचरित मानस का प्रदर्शन अयोध्या में रामायण काल आधारित सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। सिंचाई विभाग सरयू नदी ड्रैजिंग वाटर लेवलिंग कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सरयू नदी में चलने वाली क्रूज बोट में रामचरित मानस और रामकथा यात्रा का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं बोट का इंटीरियर भी रामचरित मानस पर आधारित होगा। आने वाले पर्यटकों को प्रशिक्षित गाइड अयोध्या व इससे जुड़े किस्से, आरती वगैरह के बारे में जानकारी देंगे। इसके लिए पर्यटन प्रबंध संस्थान 100 स्थानीय गाइडों को एक नवंबर से प्रशिक्षित करेगा।