10 लाख टोलियों में 40 लाख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया निधि समर्पण योजना विश्व हिन्दू परिषद के अनुसार निधि समर्पण योजना में 10 लाख टोलियों में 40 लाख समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। इसमें प्रांत, जिला, तहसील व गांवों के घर-घर जाकर समर्पण निधि तो प्राप्त की। ऐसे भक्त जिनमें राम के प्रति श्रद्धा, विश्वास व समर्पण के भाव ने गदगद रहे उन्होने खुलकर दान किया।
90 % जिलों की रिपोर्ट आई बाकियों से भी करोड़ो आने की संभावना देश भर में कराया गए निधि समर्पण से करोड़ो का दान आया है। जबकि 10 प्रतिशत की रिपोर्ट अभी बाकी है। वहीं बैंक, कैश और गोल्ड, सिलवर का गिनती भी अभी आनी बाकी है। सोने की बात करें तो इसमें लगभग कई किलो में इसका दान आया है। वहीं कई किलो चाँदी भी दान में मिली हुई है।