अयोध्या

शूटर वर्त‍िका स‍िंंह की श‍िकायत का कोर्ट ने लिया संज्ञान, इकबाल अंसारी के खिलाफ पुनः होगी जांच

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal ansari) के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एक बार फिर जांच होगी।

अयोध्याOct 14, 2020 / 09:26 pm

Abhishek Gupta

Iqbal ansari

अयोध्या. बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal ansari) के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एक बार फिर जांच होगी। कोर्ट ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह (Vartika Singh) की श‍िकायत का संज्ञान लेते यह आदेश दिए है। इकबाल अंसारी पर वर्तिका ने बीते वर्ष मुलाकात के दौरान सीएम योगी व पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगाया था। बुधवार को कोर्ट ने दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद वर्तिका श‍िकायत का संज्ञान लिया और यह आदेश दिए।
ये भी पढ़ें- इन राज्यों के लिए दिवाली, छठ पूजा पर लखनऊ से होकर गुजरेगी 28 ट्रेनें, कर लें तैयारी, देखें पूरी लिस्ट

सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को निरस्त कर द‍िया है। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने धारा 156/3 के तहत इकबाल अंसारी के खिलाफ पुनः जांच के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। वर्त‍िका ने पत्र देकर मांग की थी क‍ि जिन बिंदुओं पर जांच नहीं हुई है उस पर जांच की जाए।
इन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा-

19 सितंबर 2019 को वर्तिका सिंह ने पहला मुकदमा थाना रामजन्मभूमि में दर्ज कराया था। इसमें इकबाल अंसारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। न्यायालय के आदेश पर थाना रामजन्मभूमि में दर्ज हुई प्राथमिकी में इकबाल को आईपीसी की धारा 506, 505(2), 504 और 147 के तहत आरोपित किया गया है। ये धाराएं दो समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने, बलवा, मारपीट और धमकी से संबंधित हैं।

Hindi News / Ayodhya / शूटर वर्त‍िका स‍िंंह की श‍िकायत का कोर्ट ने लिया संज्ञान, इकबाल अंसारी के खिलाफ पुनः होगी जांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.