अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले सीएम योगी, मंदिर वहीं बना जहां का लिया था संकल्प

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर अयोध्या पहुंचे अतिथियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपका सभी का स्वागत करता हूं।

अयोध्याJan 22, 2024 / 02:56 pm

Aman Kumar Pandey

Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर अयोध्या पहुंचे अतिथियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपका सभी का स्वागत करता हूं। उन्होंने राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर बताया और कहा, श्रीराम जन्मभूमि, विश्व में पहला ऐसा अनोखा प्रकरण रहा होगा। जिसमें किसी देश के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही देश में अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने सालों तक लड़ाई लड़ी हो।
यह भी पढ़ें

वाराणसी के इस स्टेशन से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, बुकिंग शुरु, श्रध्दालुओं की राह होगी आसान

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मेरे जीनव का सबसे आंदनमय दिनः सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज का दिन मेरे व्यक्तिगत जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का अवसर है। यह श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति का संकल्प ही था। जिसने मुझे पूज्य गुरुदेव महंत श्री अवेद्यनाथ जी महाराज का पुण्य सान्निध्य प्राप्त कराया। श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति महायज्ञ न केवल सनातन आस्था और विश्वास की परीक्षा का काल रहा। बल्कि पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्र की सामूहिक चेतना जागरण के लक्ष्य में भी सफल हुआ। श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है। यह ‘राष्ट्र मंदिर’ है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि श्री रामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर है।
यह भी पढ़ें: राम लला के मंदिर में लगे ताम्रपत्र की विशेष पूजा, संस्कृत में लिखा है विश्व के कल्याण का श्लोक

संबंधित विषय:

Hindi News / Ayodhya / प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले सीएम योगी, मंदिर वहीं बना जहां का लिया था संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.