विंदु दारा सिंह से मिले सीएम योगी अभिनेता विंदु दारा सिंह रामलीला में हनुमान का किरदार निभाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने विंदु दारा के इस पात्र को निभाने पर खुशी जताते हुए कहा किआपके पिता भगवान हनुमान की भूमिका निभाते थे और आपने बहुत अच्छे से अपने पिताश्री की विरासत को संभाला और जब मैं आपके पिता दारा सिंह को रामायण में हनुमान जी की भूमिका में देखता था तो मैं अति प्रसन्न होता था।
रामलीला में होंगे ये पात्र मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह के पिता मुखिया गुर्जर रामलीला में कुंभकरण के किरदार में होंगे। हापुड़ के सोनू डागर राम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म स्टार असरानी नराद मुनी, रज़ा मुराद अहिरावण के रूप में, फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण के रूप में नजर आएंगे। अवतार गिल सुबाहु और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी केकई, अभिनेता राकेश बेदी, विभीषण के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगे। शहर में एक दो स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर आयोजन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।