देशभर में क्रिसमस का जश्न अपने चरम पर है। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक हर जगह इस त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या भी इससे अछूती नहीं है। अयोध्या, जो अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जानी जाती है, इस बार क्रिसमस की रोशनी और सजावट से जगमगा उठी है। अयोध्या के गलियों और मोहल्लों में क्रिसमस की रौनक देखते ही बन रही है।