मिली जानकारी के मुताबिक शहर के ही अलग-अलग इलाकों के रहने वाले 5 बच्चे शिवम ,पवन ,रितेश ,संदीप और करन गुप्तार घाट पर नहाने गए थे | इसी दौरान घाट की सीढ़ियों पर पंकज कनौजिया नाम का एक युवक शराब पीकर बैठा हुआ था | उसने इन बच्चों को नदी में तैरने के लिए उकसाया ,लेकिन बच्चों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया | इसी दौरान आरोपी युवक ने बनवीरपुर ( Banbirpur ) के रहने वाले बच्चे शिवम को यह कहा कि तुम तैर क्यों नहीं सकते हो नदी में कूदो तैरना आ जाएगा और यह कहकर उसने शिवम को नदी में धक्का दे दिया | इन दिनों सरयू नदी में बढ़े हुए जलस्तर के कारण कुछ ही सेकंड में शिवम नदी के तेज बहाव में बह गया और सभी तमाशबीन बने देखते रहे | नदी में डूबे हुए बच्चे की मां डोगरा कैंटोंमेंट ( Dogara Cantoment ) में काम करती है और मूल रूप से प्रतापगढ़ ( Pratapgarh )की रहने वाली है | फिलहाल बच्चे की डूबने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और अभी तक डूबे हुए बच्चे का कोई पता नहीं चला है |