scriptAyodhya : शराबी युवक ने गुप्तार घाट पर तैरने के नाम पर बच्चे को सरयू नदी में धकेला | child drowned in Sarayu river at Guptar Ghat in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : शराबी युवक ने गुप्तार घाट पर तैरने के नाम पर बच्चे को सरयू नदी में धकेला

अयोध्या पुलिस की घंटों तलाश के बाद भी बच्चे का नही चल सका कोई पता

अयोध्याJul 20, 2019 / 10:29 am

अनूप कुमार

child drowned in Sarayu river at Guptar Ghat in Ayodhya

Ayodhya : शराबी युवक ने गुप्तार घाट पर तैरने के नाम पर बच्चे को सरयू नदी में धकेला


अयोध्या : शहर के गुप्तार घाट ( Guptar Ghat ) इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं | एक शराबी युवक ने पहले तो नदी ( Saryu Nadi ) के किनारे मौजूद छोटे-छोटे बच्चों को नदी में कूदकर तैरने के लिए उकसाया | बच्चे जब फिर भी तैयार नहीं हुए तो उनमें से एक बच्चे को नदी में ढकेल दिया | जिसके कारण 13 साल एक मासूम बच्चा नदी में डूब गया | कई घंटों तक बच्चे की तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला | घाट के किनारे मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी | इसके बाद कैंट थाना क्षेत्र ( Cant police ) की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और नदी में डूबे बच्चे की काफी देर तक तलाश कराई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है | फिलहाल पुलिस ( ayodhya police ) ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है |
ये भी पढ़ें – दर्दनाक वारदात : झगड़े का इतना खौफनाक रूप देखकर सहम गए लोग,मौत की रफ्तार से भाग रही स्कार्पियो ने बरपाया कहर

अयोध्या पुलिस की घंटों तलाश के बाद भी बच्चे का नही चल सका कोई पता
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के ही अलग-अलग इलाकों के रहने वाले 5 बच्चे शिवम ,पवन ,रितेश ,संदीप और करन गुप्तार घाट पर नहाने गए थे | इसी दौरान घाट की सीढ़ियों पर पंकज कनौजिया नाम का एक युवक शराब पीकर बैठा हुआ था | उसने इन बच्चों को नदी में तैरने के लिए उकसाया ,लेकिन बच्चों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया | इसी दौरान आरोपी युवक ने बनवीरपुर ( Banbirpur ) के रहने वाले बच्चे शिवम को यह कहा कि तुम तैर क्यों नहीं सकते हो नदी में कूदो तैरना आ जाएगा और यह कहकर उसने शिवम को नदी में धक्का दे दिया | इन दिनों सरयू नदी में बढ़े हुए जलस्तर के कारण कुछ ही सेकंड में शिवम नदी के तेज बहाव में बह गया और सभी तमाशबीन बने देखते रहे | नदी में डूबे हुए बच्चे की मां डोगरा कैंटोंमेंट ( Dogara Cantoment ) में काम करती है और मूल रूप से प्रतापगढ़ ( Pratapgarh )की रहने वाली है | फिलहाल बच्चे की डूबने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और अभी तक डूबे हुए बच्चे का कोई पता नहीं चला है |

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya : शराबी युवक ने गुप्तार घाट पर तैरने के नाम पर बच्चे को सरयू नदी में धकेला

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.