इनकी हुई मौत कार में विजय पांडे (28), अतुल पांडे (25), रवि शर्मा (23), श्रवण पांडे (31) और अरविंद कुमार (42) शामिल थे। ये सभी लोग इसी थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान बारात में आए थे। बारात से लौट कर सभी अपने घर की ओर जा रहे थे कि दर्शन नगर-गंगौली मार्ग पर बड़ी नहर में कार गिर जाने से सभी लोग पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें विजय कुमार पांडे अरविंद कुमार को बचा लिया गया। जबकि बाकी तीन की मौत हो गई। मौके पर अधिकारी व एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही। प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह ने कहा कि घायल व मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें