अयोध्या

Brijbhushan sharan: बृजभूषण की अयोध्या महारैली कैंसल, खाप पंचायत लेगी बड़ा फैसला, बृजभूषण की बढ़ी टेंशन!

Brijbhushan sharan: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की लड़ाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई। पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत शुक्रवार यानी आज कुरुक्षेत्र में निर्णय लेगी। भारतीय कुश्ती संघ यानी WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज दोनों FIR अब सामने आ गई हैं।

अयोध्याJun 02, 2023 / 12:20 pm

Upendra Singh

भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली रद्द हो गई है। ये जन चेतना महारैली अयोध्या के रामकथा पार्क में आयोजित होनी थी। बृजभूषण सिंह ने इसमें 11 लाख लोगों के इकट्ठा होने का दावा किया था। दरअसल इस रैली को बृजभूषण सिंह ने खुद रद्द किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर की है।
बृजभूषण पर पहलवानों की टी-शर्ट उतारने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजभूषण और सचिव विनोद तोमर मुख्य रूप से आरोपी हैं। बालिग पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने कथित रूप से कई बार छेड़छाड़ की। गलत तरीके से उन्हें छुआ। यहां तक कि सांस चेक करने के बहाने उनकी टी-शर्ट उतारी।
पहलवानों को अपने कमरे में बुलाया
दूसरी FIR के मुताबिक बृजभूषण ने नाबालिग पहलवान को बहाने से अपने कमरे में बुलाया। जहां उसके साथ शोषण की कोशिश की। मगर, किसी तरह वह वहां से बच निकली।FIR सामने आने के बाद बृजभूषण ने पुलिस जांच जारी होने का हवाला देते हुए 5 जून को अयोध्या में रखी जनचेतना रैली को कैंसल कर दिया है।

Hindi News / Ayodhya / Brijbhushan sharan: बृजभूषण की अयोध्या महारैली कैंसल, खाप पंचायत लेगी बड़ा फैसला, बृजभूषण की बढ़ी टेंशन!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.