बृजभूषण ने अयोध्या के राम कथा पार्क में जन चेतना महा रैली बुलाई है। उन्होने कई राज्यों से साधुओं के साथ-साथ कानून, शिक्षा और सामाजिक कार्य के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। वह रैली में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पिछले एक हफ्ते से गोंडा, अयोध्या, बहराइच बस्ती और अवध क्षेत्र के जिलों का दौरा कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा- रैली सांसद ने अपने स्तर पर बुलाई है
भाजपा के अयोध्या के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि रैली से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। हम तभी भाग लेंगे जब नेतृत्व हमसे इसके लिए पूछेगा। अब तक हमें ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। अभी यह रैली पार्टी की ना होकर बृजभूषण सिंह की ही है। अवध के एक दूसरे सीनियर भाजपा नेता ने भी साफ किया है कि रैला में पार्टी कार्यकर्ताशामिल नहीं होंगे। रैली को बृजभूषण शरण सिंह अपने स्तर पर आयोजित कर रहे हैं।
एमपी प्रतिनिधि ने कहा- ये पॉलिटिकल रैली नहीं
कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने बीजेपी के इस रैली में शामिल होने के सवार पर कहा, यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है। महारैली साधुओं और बुद्धिजीवियों से चर्चा के लिए बुलाई गई है। इनसे पूछा जाएगा कि किसी को बदनाम करने के लिए कानून का गलत इस्तेमाल करने वालों से कैसे निपटा जाए।
कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने बीजेपी के इस रैली में शामिल होने के सवार पर कहा, यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है। महारैली साधुओं और बुद्धिजीवियों से चर्चा के लिए बुलाई गई है। इनसे पूछा जाएगा कि किसी को बदनाम करने के लिए कानून का गलत इस्तेमाल करने वालों से कैसे निपटा जाए।