अयोध्या

अयोध्या में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की सूचना पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

 24 घंटे के भीतर एयर इंडिया के विमान में बम रखने की दूसरी धमकी मिली है। इसके बाद फ्लाइट से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम स्क्वायड चेकिंग कर रहा है। ।

अयोध्याOct 15, 2024 / 04:10 pm

Aman Pandey

एयर इंडिया के विमान में बम रखने की धमकी के बाद विमान में बैठे हवाई यात्रियों में हड़कम्प मच गया। इसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकी एयर पोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम स्क्वायड चेकिंग कर रहा है। फिलहाल एयरपोर्ट पर मूवमेंट रोक दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट ने जयपुर से उड़ान भरी थी। इसके बाद एयरलाइन को मैसेज मिला कि विमान में बम है। इसके बाद फ्लाइट को अयोध्या में लैंडिंग कराई गई। सभी 139 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। विमान 2 बजे जयपुर से अयोध्या के एयरपोर्ट पहुंचा। इस वक्त फ्लाइट की चेकिंग चल रही है। इसकी पुष्टि एयरपोर्ट के डिप्टी डायरेक्टर ने की है।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की सूचना पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.