ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान के अधिवक्ता ने कहा जिस तरह मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिन्दुओं के लिए अयोध्या अयोध्या नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुआ बवाल पार्षदों ने कहा काम होता नही पहले ही बन जाता है वर्क आर्डर
बैठक में मौजूद निगम के सभी पार्षदों का आरोप है कि निर्माण विभाग व टैक्स विभाग के अधिकारी मनमाना कार्य कर रहे हैं . वर्क होता नहीं है और वर्क ऑर्डर पहले बनवा देते हैं .वहीँ इस अनियमितता को देखते हुए महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ( Mayor Rishikesh Upadhyay ) ने निर्माण विभाग व टैक्स विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं . इसके बाद अनिश्चितकालीन के लिए बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया .
ये भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई : रामलला विराजमान के अधिवक्ता सीएस वैद्यनाथन ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील मस्जिद बनाने के लिए तोड़ा गया हिन्दुओं का मंदिर भाजपा की महिला पार्षद नीलम सिंह ने निगम के कर्मचारियों पर लगाये गंभीर आरोप
दरअसल गांधी सभागार में बोर्ड की बैठक हो रही थी तभी भाजपा की सांसद नीलम सिंह ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और इनका साथ दिया विपक्ष के सपा पार्षदों ने. एक के बाद एक पार्षदों ने आरोपों की झड़ी लगा दी इसके बाद सभी पार्षद एक होकर बैठक से उठकर बाहर निकल आए . जिसके बाद कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई .