scriptदर्दनाक हादसा में बाइक सवार की मौत, दो सौ मीटर ट्राली बाइक समेत घसीट ले गई | Bike rider dies in tragic accident, young man drags him two hundred me | Patrika News
अयोध्या

दर्दनाक हादसा में बाइक सवार की मौत, दो सौ मीटर ट्राली बाइक समेत घसीट ले गई

कार ने पीछे से मारी थी बाईक सवार को टक्कर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत। अयोध्या अंबेडकर नगर हाईवे पर पेपर मिल के पास हुआ हादसा, पुलिस ने कार एवं ट्रैक्टर ट्रॉली को लिया कब्जे में।
 

अयोध्याDec 08, 2023 / 05:06 pm

Markandey Pandey

road_accident_1.jpg

ट्रैक्टर ट्राली बाइक समेत युवक को करीब सौ मीटर तक घसीट ले गई।

Road Accident: अयोध्या- अम्बेडकरनगर हाईवे पर पेपर मिल के पास शुक्रवार सुबह 9 बजे कार की टक्कर से एक बाइक सवार ईंट लदी ट्राली के चपेट में आ गया। ट्रैक्टर ट्राली बाइक समेत युवक को करीब सौ मीटर तक घसीट ले गई। हादसे की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। जबकि कार चालक व ट्रैक्टर चालक दोनों मौके से फरार हो गए।
दर्शननगर चौकी के उप निरीक्षक एस एन सिंह ने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरायराशी गांव निवासी अमर बहादुर निषाद ( 21) वर्ष पुत्र राम जियावन निषाद बाइक से अयोध्या शहर की तरफ जा रहा था। जैसे ही हाईवे पर पेपर मिल के पास पहुंचा कि पीछे से एक कार ने टक्कर मार दिया । टक्कर लगने के बाद बाइक सवार ईट लाद कर जा रही ट्राली के नीचे चला गया ।
ट्रॉली करीब 100 मीटर तक बाइक सवार को घसीटती रही बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर ट्राली रुकवाई और पुलिस को सूचना दी। तब तक कार और ट्रैक्टर चालक दोनों फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पैतृक आवास सरायराशी में कोहराम मच गया है।

Hindi News / Ayodhya / दर्दनाक हादसा में बाइक सवार की मौत, दो सौ मीटर ट्राली बाइक समेत घसीट ले गई

ट्रेंडिंग वीडियो