अयोध्या

विधानसभा की विशेष कमेटी की जांच में सतह पर दिखी अयोध्या में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जड़ें

निरीक्षण के दौरान निगम संयुक्त समिति के के सभापति रामचंद्र यादव ने कहा बेहद घटिया तरीके से हुआ है अंडरग्राउंड विद्युतीकरण का काम

अयोध्याApr 28, 2018 / 07:01 pm

अनूप कुमार

BJP Faizabad

अयोध्या : राम नगरी को सुन्दर बनाने की पहल में कराये जा रहे अन्दर ग्राउंड विद्युतीकरण के कार्यो को देख उत्तर प्रदेश की सार्वजनिक उपक्रम और निगम सयुक्त समिति के सभापति व विधायक रामचंदर यादव भड़क उठे उन्होंने निरीक्षण के दौरान का कि अयोध्या में हुए अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण के कार्य में मानकों को अनदेखा किया गया है और कार्य बेहद घटिया है ,वहीँ सभापति रामचंदर यादव ने कहा कि पिछली सरकार में भी जितने विकास कार्य किये गए हैं उन सभी की जाँच कर जिन लोगो ने अयोध्या फैजाबाद के विकास के कार्यो में अपनी दखलअंदाजी के बल पर ठेके हासिल किये हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाये . शनिवार को उत्तर प्रदेश की सार्वजनिक उपक्रम और निगम सयुक्त समिति के सभा पति रामचंद्र यादव व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता तथा उत्तर प्रदेश के टी एस सी कमेटियो के अधिकारी अयोध्या पहुचे ,जहाँ श्री राम अस्पताल के मेडिकल वार्ड तथा अयोध्या में नव निर्माणाधीन कालरा अस्पताल के भवन का भी निरिक्षण किया . उसके बाद अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान गढ़ी पहुचे जहां दर्शन कर उस मार्ग पर हुए बिजली के अंडर ग्राउंड कार्यो तथा अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण किया .
निरीक्षण के दौरान निगम संयुक्त समिति के के सभापति रामचंद्र यादव ने कहा बेहद घटिया तरीके से हुआ है अंडरग्राउंड विद्युतीकरण का काम

सार्वजनिक उपक्रम और निगम संयुक्त समिति के के सभापति रामचंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह विधान सभा की सबसे महत्त्व पूर्ण कमेटी है . 26 अप्रैल को विधान सभा की बैठक के बाद इस समिति सभी सदस्य दो मंडल के दौरे में फैजाबाद मंडल पहुचे है और अयोध्या में ख़ास तौर पर स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था की योजनाओं अयोध्या के बस स्टेशन सहित अन्य जिन योजनाओं पर काम किया जाना है उन सभी योजनाओं को लेकर एक समीक्षा की गयी है . उन्होंने बताया कि अयोध्या जहां लाखो श्रद्धालु दर्शन करने आते है उस प्रसिद्ध स्थान पर विकास कार्यों में लापरवाही बरती गयी है पावर कारपोरेशन ने अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण का कार्य बेहद घटिया तरीके से कराया है . कमेटी के सदस्यों ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इस मामले पर कार्यवाही की बात कही है और अयोध्या के विकास से जुड़े कार्यों को मानक के अनुसार कराने की बात कही है .

Hindi News / Ayodhya / विधानसभा की विशेष कमेटी की जांच में सतह पर दिखी अयोध्या में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जड़ें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.