अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर नहीं, इस प्लान से हिंदुओं से का दिल जीतना चाह रही बीजेपी

– अयोध्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बनाया खास प्लान- विकास की कई योजनाओं के जरिये रामनगरी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही सरकार- योगी आदित्यनाथ सरकार के अलावा केंद्र सरकार ने भी अयोध्या में विकास के लिए दी अरबों रुपए की सौगात

अयोध्याAug 20, 2019 / 04:49 pm

Hariom Dwivedi

अयोध्या में राम मंदिर नहीं, इस प्लान से हिंदुओं से का दिल जीतने की जुगत में बीजेपी

अयोध्या. राम मंदिर का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन सरकार विकास की कई योजनाओं के जरिये रामनगरी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। योगी सरकार मंदिर मुद्दे से इतर अयोध्या के पर्यटन की तरफ लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट, दशरथ हॉस्पिटल और राम प्रतिमा सहित कई दर्जनों घोषणाएं शुरू की हैं। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की घोषणा भी इस ओर बढ़ाया गया सरकार का एक कदम है। बीते दिनों श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 200 करोड़ की किस्त जारी करने वाली योगी सरकार भगवान राम के पिता दशरथ के नाम पर राजकीय दशरथ मेडिकल कॉलेज बनवा रही है। राज्य ही नहीं केंद्र सरकार ने भी अयोध्या में विकास के लिए अरबों रुपए की सौगात दी है।
सरकार की तमाम योजनाएं अगर परवान चढ़ीं तो अयोध्या देश ही नहीं दुनिया में बड़े पर्यटन हब के तौर पर जाना जाएगा। इससे लोगों के लिए रोजगार बढ़ने के साथ ही इनकम के अन्य स्रोत भी मुहैया होंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सरकार को पता है कि राम मंदिर विवाद अभी सुप्रीम कोर्ट में है। इस पर फैसला कब और क्या होगा किसी को पता नहीं? ऐसे में सरकार भगवान राम की नगरी में विकास की योजनाएं चलाकर हिंदूवादी छवि को और मजबूत करना चाहती है।
श्रीराम एयरपोर्ट
अयोध्या में श्री रामचंद्र एयरपोर्ट 464 एकड़ जमीन पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए 6 अरब 40 करोड़ 26 लाख 96 हजार 501 रुपये का बजट प्रस्तावित है। राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए पहली किस्त जारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

कांशीराम की राह चली भाजपा, विपक्ष के महापुरुषों को बना रही अपना

राजकीय दशरथ मेडिकल कॉलेज
अयोध्या मे भगवान राम के नाम पर हवाईपट्टी के पीछे गंजा गांव में राजकीय राजा दशरथ मेडिकल कालेज तैयार किया जा रहा है। इसका एकेडमिक भवन तैयार हो रहा है। रामनगरी के दर्शन नगर स्थि मंडल चिकित्सालय को भी इसी मेडिकल कॉलेज का हिस्सा बनाया जाएगा।
सबसे ऊंची राम प्रतिमा
योगी सरकार ने अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया है। भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा सरयू किनारे 100 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाई जाएगी। प्रतिमा स्थल पर ही भगवान श्रीराम पर आधारित डिजिटल म्यूजियम, इंटरप्रेटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, पार्किंग, फूड प्लाजा, लैंडस्केपिंग के निर्माण की भी योजना है।
सौंदर्यीकरण के लिए
योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए 133 करोड़ की योजनाएं शुरू की हैं, जिन पर काम चल रहा है। इसके तहत सरकार राम की पैड़ी, सरयू घाट और मंदिरों का सौंदर्यीकरण सहित सड़क-बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कर रही है।
यह भी पढ़ें

हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे बढ़ रही भाजपा, आम चुनाव की तर्ज पर ही उपचुनाव में फतेह की तैयारी

सीता झील योजना
शहर के अफीम कोठी से लेकर अयोध्या के राजघाट तक सीता झील योजना स्वीकृत हुई। इसकी चौड़ाई 500 मीटर और लंबाई पांच किलोमीटर होगी। राज्य सरकार की योजना पर संभवतया अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा।
थीम पार्क एंड रिजार्ड
राम नगरी अयोध्या में थीम पार्क तैयार किया जा रहा है। इसमें एम्यूजमेंट और राष्ट्रीय स्तर के वाटर पार्क का निर्माण होगा। बीते वर्ष इनवेस्टर्स समिट में 50 करोड़ की लागत वाले थीम पार्क एंड रिजार्ड को लेकर एमओयू साइन हुआ था। इसका काम शुरू हो गया है।
अयोध्या के लिए अन्य योजनाएं
बीेत वर्ष केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या के लिए 7195 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इसके तहत अयोध्या से वाराणसी को जोड़ने के लिए वाया अंबेडकरनगर फोरलेन मार्ग पर काम चल रहा है। इसके अलावा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग और राम वन गमन का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बीते वर्ष योगी कैबिनेट ने अयोध्या में रामायण सर्किट बनाने के लिए 133.30 करोड़ की मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ही लगा रहे पलीता, सामने आया बड़ा घोटाला

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में राम मंदिर नहीं, इस प्लान से हिंदुओं से का दिल जीतना चाह रही बीजेपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.