ये भी पढ़ें – अच्छी पहल : छात्रों को एसपी सिटी,सीओ सिटी और महिला थानाध्यक्ष का मिला चार्ज,बच्चों ने की वाहनों की चेकिंग बैठक में मौजूद संतों और कार्यकर्ताओं ने मांस और मदिरा की बिक्री ना बंद करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है | बताते चलें कि पूर्व में जब अयोध्या और फैजाबाद शहर अलग अलग थे तब अयोध्या में पांच कोस की परिधि में मांस मदिरा का सेवन प्रतिबंधित कर दिया गया था | यह प्रतिबंध आज भी कायम है लेकिन अब जब से फैजाबाद ( Faizabad ) का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है तभी से अयोध्या के 14 कोसी परिक्षेत्र में मांस मदिरा का विक्रय बंद करने की मांग उठ रही है | श्री अयोध्या जी पुनरुद्धार समिति के महामंत्री महंत जयराम दास ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अब बजरंग दल और श्री अयोध्या जी पुनरोद्धार समिति ने ऐलान किया है कि वह अयोध्या के 14 कोसी परिधि के भीतर मांस मदिरा की बिक्री को लेकर पहले आंदोलन करेंगे और अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो हिंदू समाज के लोग खुद ऐसी दुकानों को बंद कराएंगे जो अयोध्या के 14 कोस की परिधि के भीतर मांस और मदिरा की बिक्री कर रही है।