कोविड प्रोटोकॉल से संतों ने की हर घर में दीप जलाए जाने की अपील तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने अपील करते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए 5 अगस्त को महोत्सव के रूप में लोग मनाए। और पूरे देश मे लोग अपने अपने घरों में दीपक जलाएं। मन्दिरों में दर्शन पूजन करे साफ सफाई का ध्यान रखे।गरीबों की मदद करे। महिलाओं का सम्मान करें। 5 अगस्त को पूरा देश राममय दिखना चाहिए। और घर घर मे दीपोत्सव मनाए। क्यों कि यह वहीं दिन है जब कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया गया है। इस दिन ही सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था। और 500 वर्षों तक एक लंबा संघर्ष करने के बाद राम भक्तों को 5 अगस्त को ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के दिव्य भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलापूजन हुआ है। इसलिए यह दिन राम भक्त और राष्ट्र भक्त के लिए बड़ा दिन ऐतिहासिक हो गई है। इस दिन को दीप महोत्सव के रूप में मनाया जाए।
श्री रामलला को पहनाए जाएंगे सुंदर, वस्त्र उतारी जाएगी आरती श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि 5 अगस्त को पूरे देश में एक पर्व के रूप में मनाए जाने चाहिए । देश के लिए सभी बड़े कार्य इस दिन ही किये गए 5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन बन गया है जिसे हम लोग बहुत से उत्साह के साथ माना चाहिये। वहीं कहा कि 5 अगस्त को श्री रामलला को सुन्दर वस्त्र धारण कराए जाने के साथ भव्य आरती उतारी जाएगी जिसके बाद व्यंजनों से भोग लगेगा। जिसका प्रसाद भी भक्तों में वितरित करेंगे।