थ्रीडी टेक्नोलॉजी से होगा विकास अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि जेनेसिस कंपनी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि देश में अयोध्या पहला ऐसा शहर है जहां इस तरह की टेक्निक का उपयोग शहर के विकास के लिए किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी के लिए बनेगा थ्रीडी वीडियो अयोध्या के इस सर्वे में हर एक गलियों का थ्रीडी वीडियो प्रशासन के पास मौजूद रहेगा। जिससे किसी भी योजना को बनाने में आसानी होगी। अयोध्या में होने वाले भारी भीड़ को मैनेज करने की रणनीति हो। लेकिन अब तक प्रशासन टू डी मैप के जरिए अपनी योजनाएं और रणनीति तैयार करती है।
अयोध्या के 111 किलोमीटर क्षेत्र पर हो रहा सर्वे जेनेसिस कंपनी मैपिंग विशेष मशीन से अयोध्या शहर के 16 वर्ग किलोमीटर का सर्वे किया जाना है। इसमें 111 किलोमीटर की शहर की गलियों की मैपिंग भी की जाएगी।
आधुनिक कैमरे से हो रही अयोध्या की मैपिंग मैपिंग में पांच बड़े लेंस से युक्त ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल मैपिंग सर्वे इक्यूपमेंट पेलोड का प्रयोग जेनेसिस की टीम कर रही है। इस मशीन में 24 मेगा पिक्सल पैनारामिक कैमरे लगे हैं। जो 100 मीटर दूरी तक के आबजेक्ट को स्कैन कर सकती है।