नोडल अधिकारी ने क्या कहा ?
अयोध्या में दीपोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा के पश्चात अयोध्या नगरी में ये पहला दीपोत्सव होगा। इस वर्ष जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वो 25 लाख दीयों को प्रज्जवलित करने का लक्ष्य है। अभी तक 55 घाटों का चयन और उनकी मैपिंग की जा चुकी है। वर्त्तमान में उन घाटों के लिए मार्किंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसमें 16 क्रॉस 16 के हमारे दिए सजाये जायेंगे। इसमें दो से ढाई फीट की जो जगह बनेगी उसमे हम अपना मूवमेंट करेंगे।25 लाख दिए जलाये जाएंगे
नोडल अधिकारी ने बताया अभी हमारे पास आज की तिथी तक 20 लाख दिए प्राप्त हो चुके हैं। वेंडर जिसे ई-टेंडर के माध्यम से टेंडर प्राप्त हुआ था उन्होंने सपप्लू शुरू कर दी है। अयोध्या के स्टोर में हमारे पास 20 लाख दीपक प्राप्त हो चुके हैं। 25 लाख के टारगेट को पूरा करने के लिए अबकी चार स्थान का चयन निश्चित किया गया है। यह भी पढ़ें