अयोध्या. अयोध्या को एशिया का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी की जा रही है। राममंदिर को जाने वाली सड़कों का चौड़ीकरण होगा। शहर के अंदर यात्रियों के लिए इलेक्टॉनिक कार्ट चलाए जाएंगे। कार के लिए मल्टीलेवेल पार्किंग तो बसों के लिए कई बड़े बस स्टेशन बनाए जाएंगे। पूरी अयोध्या सोलर सिटी के रूप में विकसित की जाएगी। अयोध्या का पूरा विकास हाइटेक होगा साथ ही इसमें संस्कृति की छाप दिखेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैठक भी की व कहा कि अयोध्या का विकास इस प्रकार से किया जाए, जिससे आ रहे पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल सके। रामनगरी को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक मेगा स्मार्ट सिटी व एशिया के विशाल दिव्य पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सलाहकरों को विज्ञापन जारी कर आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें- क्या है LHB coach, नए साल में कैसे यात्रा हो जाएगी सुखद आरएफपी जारी-
अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जारी प्रस्ताव संबंधी अुनरोध (आरएफपी) में अयोध्या के विकास के लिए बहुमूल्य राय देने वाले सलाहकारों को आमंत्रित किया गया है। प्राधिकरण ने टेंडर करने वाले को ऑनलाइन निविदा ई-टेंडर पोर्टल पर अपनी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह सलाहकार रामजन्मभूमि के अतिरिक्त अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर अपनी राय देंगे। अंत में जिनकी राय प्राधिकरण को पसंद आएगी उन्हें वे मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त करेंगे।
अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जारी प्रस्ताव संबंधी अुनरोध (आरएफपी) में अयोध्या के विकास के लिए बहुमूल्य राय देने वाले सलाहकारों को आमंत्रित किया गया है। प्राधिकरण ने टेंडर करने वाले को ऑनलाइन निविदा ई-टेंडर पोर्टल पर अपनी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह सलाहकार रामजन्मभूमि के अतिरिक्त अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर अपनी राय देंगे। अंत में जिनकी राय प्राधिकरण को पसंद आएगी उन्हें वे मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त करेंगे।
ये भी पढ़ें- Weather update: मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert, 23 व 24 दिसंबर को होगी भीषण सर्दी सोलर सिटी के रूप में विकसित हो अयोध्या-
श्रीराम के दर्शन के लिए विभिन्न दिशाओं से अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को जल्द ही सड़कों का प्रभावी और निर्बाध नेटवर्क मिलेगा। सड़कों के दोनों ओर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था भी होगी। शनिवार को मुख्यमंत्री को अयोध्या धाम के समेकित पर्यटन विकास के संबंध में कराए जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने योजना का ब्योरा पेश किया। इसमें भरत कुंड, सूर्य कुंड व नंदी ग्राम का तेजी से विकास कराने के साथ ही अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि अयोध्या में घाटों का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण और महंत रामचन्द्र दास परमहंस के समाधि स्थल का विकास कार्य हो रहा है। रामघाट स्टेशन के पास मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है।
श्रीराम के दर्शन के लिए विभिन्न दिशाओं से अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को जल्द ही सड़कों का प्रभावी और निर्बाध नेटवर्क मिलेगा। सड़कों के दोनों ओर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था भी होगी। शनिवार को मुख्यमंत्री को अयोध्या धाम के समेकित पर्यटन विकास के संबंध में कराए जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने योजना का ब्योरा पेश किया। इसमें भरत कुंड, सूर्य कुंड व नंदी ग्राम का तेजी से विकास कराने के साथ ही अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि अयोध्या में घाटों का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण और महंत रामचन्द्र दास परमहंस के समाधि स्थल का विकास कार्य हो रहा है। रामघाट स्टेशन के पास मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Driving Licenseः 31 दिसंबर से पहले कर लें यह काम, वरना देने पड़ सकते हैं 5000 प्रत्येक स्तर पर रोजगार के मौके- सीएम
रिपोर्ट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मनगरी के महत्व को ध्यान में रखकर केंद्र व राज्य सरकार अयोध्या को उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने के लिए कृतसंकल्पित है। अयोध्या में इसको देखते हुए बड़े स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम विश्व के मानचित्र में बहुत महत्वूपर्ण स्थल है, पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, प्रत्येक स्तर पर रोजगार के मौके भी हैं। यहां प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था भी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग से संबंधित सभी काम तेजी से कराए जाएं। मखौड़ा धाम, बस्ती में पर्यटन संबंधी सभी काम निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।
रिपोर्ट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मनगरी के महत्व को ध्यान में रखकर केंद्र व राज्य सरकार अयोध्या को उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने के लिए कृतसंकल्पित है। अयोध्या में इसको देखते हुए बड़े स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम विश्व के मानचित्र में बहुत महत्वूपर्ण स्थल है, पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, प्रत्येक स्तर पर रोजगार के मौके भी हैं। यहां प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था भी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग से संबंधित सभी काम तेजी से कराए जाएं। मखौड़ा धाम, बस्ती में पर्यटन संबंधी सभी काम निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।