Ram Mandir : नींव निर्माण में पत्थरों को लगाए जाने पर निर्माण समिति का होगा फैसला नींव भराई कार्य का नृपेन्द्र मिश्र करेंगे निरीक्षण :- मंदिर निर्माण समिति की बैठक का आज पहला सत्र रामजन्मभूमि परिसर में होगा। सबसे पहले नृपेन्द्र मिश्र राम मंदिर नींव भराई कार्य का निरीक्षण करेंगे। फिर कार्यदाई संस्था एलएण्डटी व मानीटरिंग एजेंसी टीईसी के विशेषज्ञों व रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ विमर्श करेंगे।
अयोध्या में राममंदिर की नींव और प्लींथ में लग रहा मिर्जापुर का लाल पत्थर तीन सत्र रहेंगे कफी अहम :- दूसरे, तीसरे व चौथे सत्र की सभी बैठकें सर्किट हाउस में होंगी। ये सत्र काफी महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमीन घोटाले, मंदिर निर्माण प्रगति व लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों के बाद मंदिर की सुरक्षा के मामले पर गंभीर ढंग से चर्चा होगी।
सभी ट्रस्टियों की उपस्थिति जरूरी नहीं :- कामेश्वर चौपाल श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने बताया कि, मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 14 व 15 जुलाई को होगी। बैठक में सभी ट्रस्टियों की उपस्थिति जरूरी नहीं होती है। यह विषय तकनीकी है जिसमें मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष व समिति के अन्य अपेक्षित सदस्यों के अतिरिक्त कार्यदाई संस्था के विशेषज्ञ गण शामिल होंगे। इसके अलावा ट्रस्ट महासचिव चंपत राय व कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि शामिल होंगे।
अयोध्या में हैं महत्वपूर्ण सदस्य :- सूत्रों के अनुसार बैठक के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ अनिल मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास अयोध्या में है।
पत्थरों की तराशी के लिए कार्यशाला पर मंथन :- राम मंदिर निर्माण समिति बैठक में पत्थरों की तराशी के लिए कार्यशाला शुरू करने पर चर्चा होगी। इसलिए पूरी संभावना है कि, इस बैठक में आशीष सोमपुरा व निखिल सोमपुरा भी शामिल हों। कार्यशाला के लिए पत्थर कटिंग मशीनों का परीक्षण हो चुका है। मंदिर निर्माण समिति की सहमति मिलने के बाद कारीगरों व श्रमिकों को बुला लिया जाएगा।