सामूहिक पिटाई की दरअसल, वायरल वीडियो में ही पत्नी के किस करने वाले पति के पास राम की पैड़ी में नहा रहे युवकों का एक दल आता है और उन पर अश्लीलता का आरोप लगाकर पति की पिटाई शुरू कर देता है। पहले तो पत्नी, अपने पति को बचाने की कोशिश करती है लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख वह डर जाती है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो गत 15 जून का बताया गया है। दंपति के नाम पते की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वीडियो में दर्शाया गया है कि दंपति पैड़ी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच उनकी निकटता को लेकर वहां उपस्थित युवकों ने पहले उनका वीडियो बनाया और बाद में युवक को पैड़ी के अंदर ही पीटना आरंभ कर दिया। एक के बाद एक युवक पिटाई शुरू करते हैं और चंद सेकंड में ही यह सिलसिला सामूहिक पिटाई में बदल जाता है। पीटते-पीटते युवक को पैड़ी से बाहर लेकर चले गए।
यह भी पढ़ें – यूपी में तबादला नीति : इन आठ जिलों से टीचर ले सकेंगे ट्रांसफर पर दूसरे यहां नहीं ले सकेंगे तबादला अतिरिक्त निगरानी के निर्देश एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि, वायरल वीडियो की पड़ताल कराई गई। यह घटना काफी पुरानी है। स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह राम की पैड़ी पर उमड़ने वाली भीड़ के दृष्टिगत अतिरिक्त निगरानी करें। राम की पैड़ी पर स्नान कर रहे दंपति को पीटने के प्रकरण में दस अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें – रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कोतवाल अयोध्या अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दंपति की पिटाई करने वालों की पहचान कराई जा रही है।