अयोध्या

SP नेता मोईद खान को कोर्ट से झटका, चेयरमैन राशिद खान पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

अयोध्या में नाबालिग से रेप के आरोपी SP नेता मोईद खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई टाल दी है। अदालत ने 22 अगस्त को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।

अयोध्याAug 17, 2024 / 07:55 pm

Vishnu Bajpai

SP leader Moid Khan with MP Awadhesh Prasad Singh

अयोध्या के पूराकलंदर के समाजवादी पार्टी नेता (SP) मोईद खान की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। लिहाजा उन्हें अभी कुछ दिन और जेल में रहना पड़गा। हालांकि इस मामले में अदालत ने 22 अगस्त को सुनवाई की अगली तारीख मुकर्रर की है। इस दिन अगर जमानत मिल गई तो सपा नेता मोईद खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा। दरअसल, सपा नेता मोईद खान पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज है। इस घिनौने कृत्य में उसके नौकर राजू की संलिप्तता भी बताई जा रही है। इसी मामले में सपा नेता मोईद खान जेल में निरुद्ध हैं।

क्या है पूरा मामला ?  

अयोध्या के पूराकलंदर थाना के भदरसा क्षेत्र में SP नेता मोईद खान रहता है। मोईद खान 12 साल की बच्ची को अपने घर बुलाकर बिस्कुट खिलाया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान उसका नौकर राजू उसी की मोबाइल में वीडियो बना रहा था। वीडियो बनाने के बाद नौकर ने भी बच्ची के साथ बलात्कार किया। इसके बाद सपा नेता ने बच्ची को धमकी दी और कहा यदि किसी को बताया तो यह वीडियो सबको दिखा देंगे और तुम्हें जान से मार देंगे। घटना के दो महीने बाद जब बच्ची गर्भवती हो गयी तब उसके परिजनों द्वारा पूछे जाने पर उसने पूरी बात बतायी है। परिजनों ने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में किया जिसके बाद SP नेता मोइद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कौन है मोइद खान ?  

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद क्षेत्र में दशकों से सियासत में दमखम बनाये रखने वाले मोइद खान समाजवादी पार्टी (SP) के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं। मोईद खान भदरसा नगर परिषद के अध्यक्ष रशीद खान का करीबी माना जाता है। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह के साथ भी उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। मोईद खान पर कार्रवाई के बाद यह मामला प्रदेश की सुर्खियों में छाया रहा। 

अपराध जगत से पुराना नाता  

सपा नेता पर हत्या, दंगा भड़काने, जमीन कब्ज़ा करने और सरकारी काम में बढ़ा डालने जैसे कई संगीन आरोप दर्ज हैं। 10 साल में पहली बार इसपर कोई बड़ी कार्रवाई हुई है। साल 2012 में मोईद खान समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष बना। सपा नेता मोईद खान पर कई मुकदमे दर्ज हैं। दूसरी ओर सपा नेता और चेयरमैन राशिद खान पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है।

यह भी पढ़ें

पशु बेचने का विरोध करने पर बेटे ने मां को मार डाला, आखिरी सांस तक सिर पर बरसाता रहा हथौड़ा

SP नेता राशिद खान के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

चेयरमैन के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर थाने में हाजिर होने की चेतावनी दी है। उनके ऊपर पीड़ित और उसके परिवार को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंगरेप का यह मामला अयोध्या की पूराकलंदर थाना के भदरसा क्षेत्र का है। पीड़िता की मां के तहरीर पर थाना पूराकलंदर में केस दर्ज हुआ। भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उनका नौकर राजू खान दोनों आरोपी हैं। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल दिया है।

Hindi News / Ayodhya / SP नेता मोईद खान को कोर्ट से झटका, चेयरमैन राशिद खान पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.