अयोध्या

अयोध्या राम मंदिर निर्माण : 3500 करोड़ रुपए पार पहुंची समर्पण राशि, रामलला का चढ़ावा भी बढ़ा

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है

अयोध्याMar 28, 2021 / 03:18 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत अब तक समर्पित निधि 3500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। अभी भी ऑडिट चल रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि समर्पण निधि का अभियान देश भर में जिलेवार चलाया गया था और उसी के अनुसार ऑडिट हो रहा है। उधर, रामलला के चढ़ावे में करीब तीन गुना तक इजाफा हुआ है। एक अनुमान है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जहां चढ़ावे में प्रतिमाह करीब 5-10 लाख रुपए आते थे, अब यह राशि 25-30 लाख रुपए पहुंच गई है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के पदाधिकारी बताते हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।
होली पर पीले गुलाल से रामलला का होगा श्रृंगार, पहनेंगे सफेद खादी वस्त्र
इस बार होली पर रामलला का श्रृंगार पीले गुलाल से होगा। इस दिन वह खादी के बने सफेद वस्त्र पहनेंगे। फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी शनिवार को रामनगरी पहुंचे और मंदिर के पुजारी को रामलला के वस्त्र दिये। उन्होंने बताया कि इस बार होली सोमवार को है इसलिए रामलला को सफेद वस्त्र अर्पित किए गए हैं। भगवान राम के अलावा उनके भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ हनुमान जी खादी के नये वस्त्र पहनेंगे। वहीं, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर की ओर से रामलला को नीले रंग के वस्त्र और पीला गुलाल भेजा गया है। बीते वर्ष भी बांके बिहारी मंदिर की ओर से रामलला के लिए गुलाल भेजा गया था।
यह भी पढ़ें

होली पर पीले गुलाल से रामलला का होगा श्रृंगार, पहनेंगे सफेद खादी वस्त्र



Hindi News / Ayodhya / अयोध्या राम मंदिर निर्माण : 3500 करोड़ रुपए पार पहुंची समर्पण राशि, रामलला का चढ़ावा भी बढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.