होली पर पीले गुलाल से रामलला का होगा श्रृंगार, पहनेंगे सफेद खादी वस्त्र
इस बार होली पर रामलला का श्रृंगार पीले गुलाल से होगा। इस दिन वह खादी के बने सफेद वस्त्र पहनेंगे। फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी शनिवार को रामनगरी पहुंचे और मंदिर के पुजारी को रामलला के वस्त्र दिये। उन्होंने बताया कि इस बार होली सोमवार को है इसलिए रामलला को सफेद वस्त्र अर्पित किए गए हैं। भगवान राम के अलावा उनके भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ हनुमान जी खादी के नये वस्त्र पहनेंगे। वहीं, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर की ओर से रामलला को नीले रंग के वस्त्र और पीला गुलाल भेजा गया है। बीते वर्ष भी बांके बिहारी मंदिर की ओर से रामलला के लिए गुलाल भेजा गया था।
इस बार होली पर रामलला का श्रृंगार पीले गुलाल से होगा। इस दिन वह खादी के बने सफेद वस्त्र पहनेंगे। फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी शनिवार को रामनगरी पहुंचे और मंदिर के पुजारी को रामलला के वस्त्र दिये। उन्होंने बताया कि इस बार होली सोमवार को है इसलिए रामलला को सफेद वस्त्र अर्पित किए गए हैं। भगवान राम के अलावा उनके भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ हनुमान जी खादी के नये वस्त्र पहनेंगे। वहीं, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर की ओर से रामलला को नीले रंग के वस्त्र और पीला गुलाल भेजा गया है। बीते वर्ष भी बांके बिहारी मंदिर की ओर से रामलला के लिए गुलाल भेजा गया था।