राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की मानें तो मंदिर की चारदीवारी में 8.5 लाख घन फुट लाल बंसी पहाड़पुर पत्थर का उपयोग किया जाना है। ये पत्थर अब अयोध्या पहुंच चुके हैं। श्रमिकों की कमी के कारण निर्माण कार्य में देरी होने की बात सामने आ रही है। मंदिर के पहले तल पर कुछ पत्थर को हटाकर मकराना के पत्थर लगाए जाने हैं।
यह भी पढ़ें
सपा को जनता नहीं करेगी माफ, 9 विधानसभा सीटों पर होगी हमारी जीत: ब्रजेश पाठक
तीन महीने की देरी से पूरा होगा काम
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। नृपेंद्र मिश्र ने कहा, ‘‘राम मंदिर के पूरा होने की समयसीमा पहले जून 2025 तय की गई थी। श्रमिकों की कमी के कारण इसमें तीन माह का अतिरिक्त समय लग सकता है। सभागार, सीमा और परिक्रमा पथ जैसी संरचनाएं अभी भी बनाई जानी हैं। मूर्तिकार ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर तक मंदिर की सभी मूर्तियां पूरी कर ली जाएंगी।’’ यह भी पढ़ें