समाहित होंगे विविध ग्रंथ संग्रह Ayodhya Ram Mandir: दूसरे तल को लेकर यह निर्णय हो गया है कि राम कथाओं का मंदिर बनाया जाएगा। इस मंदिर में भगवान राम से संबंधित दुनिया भर की समस्त भाषाओं में रचित ग्रंथों का संग्रह कर विशाल ग्रंथगार तैयार होगा। इसमें प्राचीन पांडुलिपियों के अलावा प्रकाशित ग्रंथ व देश की विविध भाषाओं के रामायण व अन्य विद्वानों के शोध ग्रंथ भी समाहित होंगे।