scriptअयोध्या से प्रयागराज का सफर होगा आसान, 5000 करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-वे | Ayodhya Prayagraj Expressway will be built at a cost of Rs 5000 crore | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या से प्रयागराज का सफर होगा आसान, 5000 करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-वे

Ayodhya Prayagraj Expressway: अयोध्या से प्रयागराज का सफर अब और भी आसान हो जाएगा। यूपी सरकार ने अब इस मार्ग पर एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना बनाई है।

अयोध्याSep 05, 2024 / 12:24 pm

Sanjana Singh

Ayodhya Prayagraj Expressway

Ayodhya Prayagraj Expressway

Ayodhya Prayagraj Expressway: अयोध्या-प्रयागराज हाईवे की बाईं तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग फोरलेन की जगह अब एक्सप्रेस-वे बनेगा। 90 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे बनने में कुल 5000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस राशि में एक्सप्रेस-वे निर्माण के साथ किसानों के जमीन का मुआवजा भी शामिल किया गया है। निर्माण कार्य की शुरुआत से तीन साल में परियोजना को पूरा किया जाना है।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय ने अयोध्या-प्रयागराज हाईवे को अब फोरलेन में बदलने के बजाय नए एक्सप्रेस-वे को बनाने की योजना बनाई है। योजना के तहत अब तक पहले हाईवे को फोरलेन में तब्दील कराया जाना था। इस सड़क पर भी बाकी फोरलेन की तरह छोटे और गांव के वाहनों की अव्यवस्था से यात्रा में दिक्कत हो रही थी, जिससे लंबी दूरी के वाहनों को हमेशा खतरा बना रहता था। इसको देखते हुए मंत्रालय ने अपने पुराने फैसले में बदलाव कर दिया। 

टीएएसपीएल दिल्ली को दी गई एक्सप्रेस-वे की जिम्मेदारी

अब अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के बाएं तरफ से नए सिरे से किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर एक्सप्रेस-वे निर्माण कराने की योजना बनाई है। योजना का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी टीएएसपीएल दिल्ली को दी गई है, जिसमें नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रतापगढ़ जिले के गोंड़े गांव सोनावां से अयोध्या के परिक्रमा स्थल भरत कुण्ड के पास से 90 किलोमीटर की दूरी में कराया जाना है।
यह भी पढ़ें

Poker और Rummy कौशल का खेल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गेमिंग ऐप पर बड़ा फैसला

आधा दर्जन आरओबी व सेतुओं का होगा निर्माण

एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान आधा दर्जन आरओबी और सेतु का निर्माण होगा। इसमें लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर एक ओवरब्रिज और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे क्रासिंग पर 18 मीटर ऊंचाई पर छह लेन का फ्लाईओवर, गोमती नदी पर छह लेन, अन्य सड़कों के क्रासिंग पर सेतु समेत कुल आधा दर्जन ब्रिजों के निर्माण को शामिल किया गया है। बाइक और अन्य ग्रामीण वाहनों के प्रवेश को एक्सप्रेस-वे पर वर्जित किया गया है।

Hindi News/ Ayodhya / अयोध्या से प्रयागराज का सफर होगा आसान, 5000 करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-वे

ट्रेंडिंग वीडियो