अयोध्या

Ayodhya Police : अयोध्या पुलिस की गजब कार्यवाही मरे हुए इंसान को जिंदा पकड़ लायी

खबर के मुख्य बिंदु –
– अयोध्या के रुदौली इलाके में एक जालसाज ने बुना ऐसा जाल की पुलिस भी खा गयी थी धोखा
– कोर्ट को धोखे में रखकर अपनी ही ह्त्या का मुकदमा दर्ज करा जालसाज ने रची बड़ी साजिश
– पुलिस की सक्रियता से बची एक बेगुनाह की ज़िन्दगी,ह्त्या के मुकदमे में बन गया था आरोपी

अयोध्याSep 20, 2019 / 05:04 pm

अनूप कुमार

अयोध्या : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली ( Rudauli ) इलाके में पुलिस की सक्रियता से एक ऐसे मामले से पर्दा उठा जिसमें एक बेकसूर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया था और जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया जा रहा था उसने साजिश के तहत खुद की ह्त्या की बात अपने परिजनों से कोर्ट तक पहुंचाई | इस मामले में कथित मृतक व्यक्ति की चाची ने संपत्ति को कब्जा करने की इनायत से अपने विपक्षी पर हत्या ( Murder ) का मुकदमा भी कोर्ट के जरिए दर्ज करा दिया | फिलहाल पुलिस ( Ayodhya Police ) ने गहन विवेचना के बाद कथित रूप से मृतक व्यक्ति को जिंदा हालत में बरामद कर लिया है |
क्षेत्राधिकारी रुदौली ( CO Ruduali ) डॉ धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक कोतवाली रुदौली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 345 / 19 में धारा 302, 201 आईपीसी ( IPC ) के तहत संबंधित कथित मृतक जिंदा व्यक्ति जंग बहादुर पुत्र स्वर्गीय हौसला निवासी फिरोजपुर मखदूमि रुदौली को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के मुताबिक लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया है | इस मुकदमे में इंद्र प्रकाश पांडे नाम के व्यक्ति के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज था | पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान इंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि उन्होंने कथित रूप से मृतक व्यक्ति से जमीन का लेनदेन किया था और उसी मामले में जालसाजी कर कथित रूप से मृतक व्यक्ति की चाची ने उन्हें फंसाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है और मृत व्यक्ति जिंदा है | इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ( UP Police ) ने भी जांच की दिशा बदल दी और जब मृतक व्यक्ति के बारे में गहन जानकारी इकट्ठा की गई तो पता चला कि यह व्यक्ति लखनऊ ( Lucknow ) में मौजूद है | इसके बाद रुदौली पुलिस ने कथित रूप से मृतक व्यक्ति जंग बहादुर को जिंदा हालत में बरामद कर लिया है |

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya Police : अयोध्या पुलिस की गजब कार्यवाही मरे हुए इंसान को जिंदा पकड़ लायी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.