यूपी विधानसभा चुनाव में सपा विधायक मनोज पांडेय (Manoj Pandey) ने क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद वो बीते दिनों रामलला के दर्शन करने गए थे। अब मनोज पांडेय के बाद अभय सिंह ने भी 2 मार्च को रामलला के दर्शन किए। दरअसल, विधायक अभय सिंह उन समाजवादी पार्टी के विधायकों की लिस्ट में शामिल थे जो विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में रामलला के दर्शन करना चाहते थे। राम मंदिर (Ram Mandir) ना जाने को लेकर बीते दिनों अभय ने इस पर खुलकर विरोध भी दर्ज कराया था। अब जब वो राम मंदिर पहुंचे तो उन्होंने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया और फफक कर रो पड़े।
यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए BSP की रणनीति तैयार, दलित-मुस्लिम-ओबीसी फॉर्मूले पर करेगी काम
उत्तर प्रदेश के विधायक 11 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचे थे ,इस दौरान उन्होंने राम मंदिर में पूजा अर्चना की। दिलचस्प बात यह रही कि इस यात्रा में बीजेपी, कांग्रेस और बसपा साथ रही जबकि सपा ने दूरी बनाई रखी।