एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने बताया कि
राम मंदिर की तरह ही हनुमानगढ़ी में भी रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ज्यादा भीड़ होने की वजह से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से यह व्यवस्था बनाई गई है।
संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या आते हैं, वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही, इन दिनों देश के दूसरे राज्यों के भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री, सांसद सहित न्यायिक और प्रशासनिक सेवा से जुड़े विशिष्ट जन आ रहे हैं। इसे देखते हुए नई व्यवस्था बनाई गई है।