अयोध्या

Ayodhya News : बाबा गोरखनाथ…जिनकी वजह से मिल्कीपुर सीट पर टला उपचुनाव

चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव घोषणा के बाद यहां चुनाव का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद से हारने वाले पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कोर्ट में याचिका डाली है। इस वजह से मिल्कीपुर में अभी चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।

अयोध्याOct 15, 2024 / 09:55 pm

anoop shukla

मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।साथ ही अलग-अलग राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी घोषणा कर दी है। इन 48 सीटों में यूपी की 9 सीटों पर मतदान होगा।उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इस सीट से जुड़ा मामला कोर्ट में लंबित होने की है। पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने याचिका दाखिल कर रखी है। अब उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपनी याचिका वापस लेने का फैसला किया है।
इस कारण मिल्कीपुर में टल गया है उप चुनाव

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा मिल्कीपुर सीट की हो रही थी।इस सीट से सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने सांसदी का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी।इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने साल 2022 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद उन्होंने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत को लेकर याचिका दाखिल की थी।
अवधेश प्रसाद की जीत पर दाखिल है याचिका

ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि नॉमिनेशन करते समय अवधेश के हलफनामा नोटरी की डेट एक्सपायरी थी। इसके चलते नामांकन कैंसिल होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।बीजेपी प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से जीते सपा के अवधेश प्रसाद की ओर से दाखिल किए गए उनके नामांकन में जिस व्यक्ति से नोटरी कराया था, उसका लाइसेंस पांच साल पहले ही निरस्त हो चुका था। इसको लेकर दो प्रत्याशियों बाबा गोरखनाथ और राममूर्ति ने याचिका दाखिल की थी. उसका अभी निस्तारण नहीं हुआ है।चुनाव आयोग ने कहा कि मामला अदालत में लंबित होने के चलते मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya News : बाबा गोरखनाथ…जिनकी वजह से मिल्कीपुर सीट पर टला उपचुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.