अयोध्या

Ayodhya News: अयोध्या राम नगरी में पौष पूर्णिमा पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, सरयू स्नान के बाद राम मंदिर से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला

Ayodhya News: अयोध्या राम नगरी में सरयू तट पर सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही सरयू में स्नान कर राम मंदिर से भक्तों ने दर्शन पूजन का कार्यक्रम शुरू किया।

अयोध्याJan 13, 2025 / 03:30 pm

Mahendra Tiwari

अयोध्या में स्नान करते श्रद्धालु

Ayodhya News: पौष पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र नदियों सरयू, गंगा में स्नान करने की पीछे बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है। मान्यता है कि इस दिन स्नान करने के बाद दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। रामनगरी अयोध्या में सुबह तड़के से ही सरयू नदी में स्नान करने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। स्नान करने के बाद भक्तों ने नदी के तट पर पूजन अर्चन किया। इसके बाद रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर पर भक्तों ने लाइन लगाकर प्रसाद चढ़ाया।
Ayodhya News: पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के महाकुंभ में जहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। वही रामनगरी अयोध्या में सरयू तट पर सुबह से सरयू में स्नान-दान और मंदिरों में दर्शन-पूजन का शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। सरयू में स्नान करने के बाद भक्तों ने रामलाल का दर्शन किया। के बाद हनुमान गढ़ी पहुंचकर भक्तों ने लाइन लगाकर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान राम मंदिर और हनुमान गढ़ी पर भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। बीते तीन-चार दिनों से अयोध्या में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते शुक्रवार और शनिवार को यहां पर न्यूनतम तापमान तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सोमवार को हल्की धूप निकलने के बाद कड़ाके की ठंड रही। लेकिन आस्था के आगे ठंड बौनी पड़ गई। दर्शन पूजन का सिलसिला अयोध्या में पूरे दिन चलता रहा।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh Mela 2025 LIVE: महाकुंभ का पहला स्नान, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

पौष पूर्णिमा मेले को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सीसीटीवी कैमरा से पूरे मेला की निगरानी की जा रही थी। हनुमानगढ़ी सरयू घाट पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya News: अयोध्या राम नगरी में पौष पूर्णिमा पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, सरयू स्नान के बाद राम मंदिर से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.