श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर की एनीमेशन वाली तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरें बतातीं हैं कि, जब 2023 के अंत में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो कितना भव्य और आकर्षक होगा।
यह भी पढ़े – खुशखबर, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का 40 फीसद कार्य पूरा श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, राम मंदिर में लगने वाला विजय पताका 10 से 15 कुंतल वजन के स्तंभ पर लगाया जाएगा। 161 फीट ऊंचे शिखर पर विजय पताका लगाई जाएगी। इसके अलावा हवा से मंदिर या विजय पताका को कोई नुकसान न हो इसको लेकर वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़े – राम मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा, सागौन से बनेंगे राम मंदिर के दरवाजे, जानें मंदिर में होंगे कुल कितने दरवाजे श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, राम मंदिर के मुख्य शिखर से पूरब दिशा में आगे तीन मंडप और होंगे। मतलब 3 छोटे शिखर, जिसमें मुख्य रुप से गुण मंडप, रंग मंडप और नृत्य मंडप होंगे। इसके अलावा मंदिर में पूरब दिशा पर ही सिंहद्वार होगा। गुण मंडप के बगल दाहिने और बाएं तरफ दो मंडप और बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर राम मंदिर में 5 शिखर मंदिर में होंगे।
राम मंदिर 20 फुट ऊंचाई वाले 392 खम्बे पर टिका होगा। मंदिर निर्माण में कोई भी संख्या पूर्णांक नहीं रखी गई है। मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा रखा गया है। मंदिर निर्माण में लगे आर्किटेक्ट की 16 पीढ़ियां मंदिर निर्माण के कार्य से जुड़ी हैं, जिन्हें मंदिर घराना भी कहा जाता है।
एक नजर में राम मंदिर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र बताते हैं कि, मंदिर परिसर और परकोटे के बीच बराबर-बराबर 27-27 मीटर की जगह छोड़ी गई है। परिसर में हराभरा लान की व्यवस्था है। इसमें एक साथ 50 हजार श्रद्धालुगण एकत्र हो सकते हैं। राम मंदिर के तीन तल होंगे। भूतल में रामलला विराजित होंगे। प्रथम तल पर राम दरबार का दृश्य होगा जबकि तीसरे तल पर आम दर्शनार्थियों का प्रवेश सुरक्षा के लिहाज से निषिद्ध होगा।
– राम मंदिर का शिखर 161 फिट ऊंचा
– मंदिर में गर्भगृह के अलावा अलग भाग क्रमशः गुण मंडप, रंगमंडप नृत्यमंडप व सिंहद्वार
– मंदिर की लंबाई 365 फिट व चौड़ाई 280 फिट
– मंदिर में 380 स्तम्भ लगेंगे जिस पर 16-16 मूर्तियां उत्कीर्ण होंगी।
– मंदिर में गर्भगृह के अलावा अलग भाग क्रमशः गुण मंडप, रंगमंडप नृत्यमंडप व सिंहद्वार
– मंदिर की लंबाई 365 फिट व चौड़ाई 280 फिट
– मंदिर में 380 स्तम्भ लगेंगे जिस पर 16-16 मूर्तियां उत्कीर्ण होंगी।