Ayodhya Gangrape Case: फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या रेप केस को लेकर कहा कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इससे पहले सपा ने बयान दिया था कि किसी निर्दोष को न फंसाया जाए और डीएनए टेस्ट करा लिया जाए। इस बयान की चारों ओर किरकिरी होने के बाद पार्टी बैकफुट पर आ गई है।
फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह घटना बेहद शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है। जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपये दे।”
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने अपने परिजनों को पूरी कहानी बताई।
Hindi News / Ayodhya / अयोध्या गैंगरेप मामले में घिरने के बाद सपा के बदले सुर, डैमेज कंट्रोल में जुटे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, जानें क्या कहा?