‘अयोध्यावासियों ने भाजपा के साथ किया गलत’
टीला मोड़ थाने में दरोगा की ओर से दर्ज किए गए केस में बताया गया है कि दीपक उर्फ दक्ष चौधरी दिल्ली के सीलमपुर के शास्त्री पार्क और अनु चौधरी ट्रांस हिंडन क्षेत्र के गरिमा गार्डन का निवासी है। दोनों कार में बैठे बात कर रहे हैं। दीपक कह रहा है, अयोध्यावासियों ने भाजपा के साथ गलत किया है। भगवान श्रीराम को मंदिर में लाने वाली भाजपा के नमक का फर्ज अदा नहीं किया। जिस पार्टी ने राम मंदिर की मांग करने वाले लोगों पर गोलियां चलवाई, उसे ही वोट देकर जिता दिया। दक्ष के बराबर में बैठा अनु चौधरी भी इसी तरह अयोध्या के लोगों पर गुस्सा निकालता दिख रहा है। दोनों ने अयोध्या वासियों के लिए अपशब्द भी कहे एक्स अकाउंट पर वीडियो को देखकर डीसीपी ने केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। दरोगा ओमवीर सिंह ने केस दर्ज किया है।
पहले से भी मुकदमे दर्ज
दीपक और अनु चौधरी के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि दिल्ली में कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने के मामले में दोनों को नामजद किया गया था कन्हैया के समर्थकों ने दोनों को पकड़कर पीटा था। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया था। इससे पहले अनु चौधरी के खिलाफ एक केस टीला मोड़ थाने में दर्ज हुआ था। इसमें उस पर धार्मिक स्थल में जूते पहनकर घुसने का आरोप है।