पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता निलंबित, जांच के आदेश अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बोर्ड बदलने के मामले में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अजय कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए बिना बोर्ड बदलवाया था। उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के तहत उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। निलंबन अवधि के दौरान शुक्ला कार्यालय, मुख्य अभियंता, अयोध्या से संबद्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022 : मैं अयोध्या हूं… रामनगरी चुपचाप सुन रही भविष्य का आहट, 27 को तय होगी मुस्कराहट
अयोध्या डीएम आवास है निर्माणाधीन अयोध्या का डीएम आवास सितंबर 2021 से निर्माणाधीन है। अंग्रेजों के समय के बने इस आवास को अब नए सिरे से बनाया जा रहा है। अयोध्या डीएम लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रह रहे हैं और यहीं इनका कैंप कार्यालय भी है। इस अस्थाई आवास के साइन बोर्ड के रंग को महज 36 घंटों में तीन बार बदला गया है। यह भी पढ़ें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान से पहले पूर्वांचल में गैंगवार
अब सब हैं खुश डीएम नीतीश कुमार के संज्ञान में जब यह मामला आया तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बोर्ड का रंग हरा होने पर हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने इसे भाजपा के खिलाफ साजिश बताकर चुनाव आयोग से डीएम अयोध्या और अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पर अब सब खुश हैं।हालांकि गेट पर एक ओर लोक निर्माण विभाग का हरे रंग का बोर्ड लगा हुआ है।