scriptRam Mandir : खुदाई में दिखा अष्टधातु का कलश, रोक दिया गया कार्य | Ashtadhatu kalash seen in excavation | Patrika News
अयोध्या

Ram Mandir : खुदाई में दिखा अष्टधातु का कलश, रोक दिया गया कार्य

राम जन्मभूमि परिसर में खुदाई के दौरान 4 कलश मिले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्याMar 25, 2021 / 05:54 pm

Satya Prakash

खुदाई में दिखा अष्टधातु का कलश

खुदाई में दिखा अष्टधातु का कलश

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम मंदिर के गर्भगृह स्थल के पास प्राचीन पीपल के पेड़ की जड़े हटाये जाने के दौरान अष्टधातु के घड़े दिखाई पड़े। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व जिला प्रशासन ने उस स्थल की सुरक्षा बढ़ा दिया है।
रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए गर्भ ग्रह स्थल सहित लगभग 3 एकड़ में 40 फुट की खुदाई की गई है। इस दौरान गर्भगृह स्थल के पास स्थित 300 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को जड़ों के सहित कुबेर जिले के पास स्थानांतरित कर दिया गया जहां वह पीपल का पेड़ फिर से हरा भरा दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर गर्भ ग्रह स्थल पर हटाए गए पीपल के पेड़ की जड़े फिर से दिखने लगे जिसको पुनः खुदाई हटाये जाने का कार्य किया जा रहा था कि जडों के बीच प्राचीन अष्टधातु के 4 घड़े दिखाई देने लगे। तो वर्करों इसकी जानकारी एलएंडटी के अधिकारियों व ट्रस्ट को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन व सुरक्षा के अधिकारियों ने भी स्थल का जायजा लिया जिसके बाद उस स्थान पर खोदाई को लेकर रोक लगाए जाने के साथ कैमरा के निगरानी में रखा गया है वहीं आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दिया है। लेकिन अभी इस मामले को लेकर ट्रस्ट द्वारा पुष्टि नही किया गया है।

Hindi News / Ayodhya / Ram Mandir : खुदाई में दिखा अष्टधातु का कलश, रोक दिया गया कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो