राम मंदिर इतिहास में मंदिर निर्माण का भी होगा दृश्य राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर निर्माण के प्रत्येक पहलू पर वीडियो ग्राफी की जा रही है। और आने वाले समय में मंदिर निर्माण की पूरे इतिहास को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने कभी कार्य फिल्म के माध्यम से किया जाएगा। दरअसल राम मंदिर निर्माण समिति दो दिवसीय बैठक के दौरान राम मंदिर की इतिहास पर बनने वाली इस फिल्म को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिस पथ निर्माण समिति व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सहित निर्माण कार्य से जुड़े अन्य कार्यदाई संस्था के द्वारा स्वीकृति दी गई।
राम मंदिर के इतिहास पर बनाई जाएगी फिल्म श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर पर आधारित एक फिल्म बनाई जा रही है जो रामलला के मंदिर निर्माण का चित्रण प्रस्तुत करेगी मंदिर निर्माण के पहले 500 सालों का इतिहास भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा चंपत राय ने कहा कि फिल्म को दूरदर्शन बनाएगा फिल्म निर्माण के लिए कोआर्डिनेशन का कार्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सचिव सच्चिदानंद जोशी करेंगे चाणक्य के निर्माता डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी उनका साथ देंगे राम मंदिर के इतिहास पर बनाई जा रही फिल्म में आवाज मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन देंगे और इन सभी लोगों ने निशुल्क अपनी सेवाएं प्रस्तुत करने को कहा है स्क्रिप्ट लिखने का काम फिल्म सेंसर बोर्ड के प्रसून जोशी करेंगे चंपत राय ने कहा कि मंदिर के इतिहास पर फिल्म बनाने के लिए 5,6 लोगों की टीम बन गई है ट्रस्ट के महासचिव की माने तो अयोध्या राज परिवार के युवराज यतींद्र मिश्रा ने भी और प्लिंथ के चित्रण में फ़िल्म के निर्माण में अपनी सीमाएं देना स्वीकार किया है।