अयोध्या के मिल्कीपुर में गोवंशों के प्रति एक अधिकारी के इस अनुराग को लेकर लोग कर रहे तारीफ जमकर वीडियो हो रहा वायरल दरअसल एडीओ पंचायत साहब अपने कार्यक्षेत्र में स्थित एक गौशाला ( Gaushala ) में गायों की सेवा अपने हांथों से कर रहे थे ,इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में वायरल कर दिया . जिसके बाद एडीओ पंचायत विनोद सिंह चर्चा का केंद्र हैं .वीडियो में एडीओ पंचायत पूरी निष्ठा के साथ गौ सेवा कर रहे हैं और नांद में चूनी भूसी मिलाकर गाय को खिला रहे हैं , इतना ही नहीं वह गायों की सेवा कर रहे हैं गाय को पानी पिला रहे हैं गाय को खिलाने के लिए नॉद तक गायों को बुला भी रहे हैं .
ये भी पढ़ें – जब गाँव वालों के समझाने पर नीचे नही उतरा युवक तो नीचे खड़े दरोगा जी बोले भईया नीचे आ जाओ तुम्हारी हर मदद करेंगे ये भी पढ़ें – अयोध्या की बैसिंग गौशाला में गोवंशों की मौत के बाद सीएम योगी ने कर दिया था पांच अधिकारियों को सस्पेंड
चर्चा इस बात की भी है की हो सकता है एडीओ पंचायत विनोद सिंह ने खुद ही ये वीडियो बनवाकर वायरल कराया हो लेकिन कुछ भी हो अगर अधिकारी प्रसिद्धि पाने के लिए भी ऐसा कर रहे है तो भी कम से कम गोवंशों के लिए ये एक अच्छी पहल है .बताते चलें कि अयोध्या के बैसिंग गौशाला ( Baising Gaushala Ayodhya ) में कुछ दिनों पहले दर्जनों गोवंशों की मौत का मामला सुर्ख़ियों में आया था ,पत्रिका उत्तर प्रदेश सहित अन्य मीडिया माध्यमों में खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सखित दिखाते हुए पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और डीएम अयोध्या को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था .