राम मंदिर के साथ-साथ परिसर में परकोटा, रिटेनिंग वॉल, सात मंडप और शेषावतार मंदिर के मरम्मत का काम भी चल रहा है। ये सभी काम इसी साल के अंत तक पूरे किए जाने हैं। ऐसे में तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने को लेकर मजदूरों की संख्या बढ़ाई गई है। राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है। बताया जा रहा है कि राम दरबार की मूर्ति भी अरुण योगीराज ही बना सकते हैं। योगीराज ने ही राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति को आकार दिया है।
यह भी पढ़ें