अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir: 11 दिन में रामलला के 25 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, हर दिन मिल रहा 1 करोड़ का चढ़ावा

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए। इसके बाद से रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं, एक जानकारी सामने आई है कि 11 दिन में ही 25 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं।

अयोध्याFeb 02, 2024 / 11:10 am

Anand Shukla

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा हुए अभी 11 दिन ही हुए हैं। रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 25 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा औसतन हर दिन एक करोड़ रुपये रामलला को चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक पिछले 10 दिनों में दान पेटियों में करीब 8 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इसके साथ ही करीब 3.50 करोड़ रुपये ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास चार बड़े आकार की दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें श्रद्धालु चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान करते हैं। दान राशि जमा करने से लेकर उसकी गिनती तक सब कुछ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होती है।
14 कर्मचारियों की एक टीम चढ़ावे की कर रही है गिनती
इन दान काउंटरों पर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों को नियुक्त गया है, जो शाम को काउंटर बंद होने के बाद प्राप्त दान राशि का हिसाब ट्रस्ट कार्यालय में जमा करते हैं। 14 कर्मचारियों की एक टीम चार दान पेटियों में आए चढ़ावे की गिनती कर रही है। इसमें 11 बैंक कर्मचारी और तीन मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

ज्ञानवापी में पूजा के बाद वाराणसी अलर्ट, जुमे की नमाज पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya Ram Mandir: 11 दिन में रामलला के 25 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, हर दिन मिल रहा 1 करोड़ का चढ़ावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.