अयोध्या

Ayodhya : लता मंगेशकर चौक पर लगेगा 12 मीटर का वीणा ……भक्ति, संगीत व वास्तुकला का होगा अद्भुद संगम

सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाले मूर्तिकार राम सुतार बना रहे वीणा, जल्द पहुंचेगा अयोध्या

अयोध्याSep 08, 2022 / 11:41 pm

Satya Prakash

लता मंगेशकर चौक पर लगेगा 12 मीटर का वीणा ……भक्ति, संगीत व वास्तुकला का होगा अद्भुद संगम

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या नया घाट चौराहे को अब लता मंगेशकर चौक के नाम से जाना जाएगा। और आने वाले दिनों में इस स्थल से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को भक्ति, संगीत व वास्तुकला का अद्भुद संगम दिखाई देगा। जहां पर वास्तुकला से तैयार वीणा को स्थापित की जाएगी। इसका निर्माण देश के माने जाने मूर्तिकार व पद्मश्री से सम्मानित राम सुतार नोएडा में स्थित कार्यशाला में कर रहे हैं।
कमल के फूल पर दिखाई देगा वीणा

अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम से बन रहे चौक का निर्माण तेजी चल रहा है। सितंबर माह में ही इस कार्य को पूरा किया जाना है। तैयार किए जा रहे चौक के बीच कमल फूल का बेस बनाया जा रहा है। जिस पर 12 मीटर के बने वीणा को रखा जाएगा। यह जमीन से 1.5 मीटर ऊपर होगा। जिसके चारों तरफ लाइटिंग की जाएगी। और कमल फूल के बीच से श्री राम के वे भजन सुनाई देंगे तो लता मंगेशकर के द्वारा गाया गया था। और चौक का माहौल राममय होगा। जो आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
असली दिखने वाला होगा चौक पर लगने वाला वीणा

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाली मूर्तिकार राम सुतार के निदेशन में इस वीणा निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। और अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने नोएडा कार्यशाला में चल रहे कार्य का जायजा भी लिया है। विकास प्राधिकरण के अधिशासी अधिकारी एके राय के मुताबिक यह बिल्कुल असली दिखने वाला वीणा होगा। और जल्द ही अयोध्या लाया जाएगा।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya : लता मंगेशकर चौक पर लगेगा 12 मीटर का वीणा ……भक्ति, संगीत व वास्तुकला का होगा अद्भुद संगम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.